Mon. Sep 16th, 2024

डलहौजी हिलटॉप स्कूल डलहौजी में 27 जुलाई, 2024 को “प्रतिष्ठित अलंकार समारोह” का आयोजन किया
गया। हिलटॉप स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिलटॉप छात्र परिषद बनने की गौरवशाली परंपरा को
निभाते हुए जिन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। इस समारोह में
विद्यालय के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार धवन जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। समारोह में विद्यालय
की अध्यक्ष महोदया श्रीमती पूनम राय धवन तथा प्रधानाचार्य श्री विनोद वर्मा उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि, स्कूल की अध्यक्ष महोदया तथा प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ
की गई। इसके बाद कक्षा परफेक्ट के चयन की प्रक्रिया को विधिवत संपन्न किया गया। पहली कक्षा से रुद्रांश,
दूसरी कक्षा से युविका, तीसरी कक्षा से आव्या, चौथी कक्षा से अनाइडा, पांचवीं कक्षा से नासिर, कक्षा छ: से
एहतिशाम, कक्षा सातवीं से सृष्टि, कक्षा आठवीं से अर्शदीप, कक्षा नवमी से अक्षिता, कक्षा दसवीं से
अर्चित,कक्षा ग्यारहवीं से अक्षित तथा कक्षा बारहवीं से आदर्श का कक्षा परफेक्ट के लिए चयन किया गया।
वरिष्ठ डोम कैप्टन विशु, कनिष्ठ डोम कैप्टन शिवम, गर्ल्स डोम कैप्टन खुशी, सीनियर स्पोर्ट्स कैप्टन विक्रांत, जूनियर
स्पोर्ट्स कैप्टन मोहम्मद अली, शेक्यपियर सदन कैप्टन माही, कीट्स हाउस कैप्टन अक्षित, डिकिन्स हाउस
कैप्टन जपनीत, वर्ल्डसवर्थ कैप्टन के पद पर अर्चित को मनोनीत किया गया। छात्र अध्यक्ष बनने का सम्मान
इरविन ने हासिल किया।मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष महोदया ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के
प्रतिनिधियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया। चयनित बच्चों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने
की शपथ ली और विद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।
स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति के गीतों से समारोह में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। तदोपरांत मुख्य
अतिथि श्री सुधीर कुमार धवन जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रदान की गई जिम्मेदारियों में महत्व पर
अपने विचार व्यक्त किए ।
अध्यक्ष महोदया श्रीमती पूनम राय धवन जी ने अपने संबोधन में नव-निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों
को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को अपनी जिम्मेदारियों को
समझने और उन्हें ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन
से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है।अध्यक्ष
महोदया ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ
भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना
महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल
सिखाता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।