Thu. Nov 21st, 2024

डलहौजी हिलटॉप स्कूल के प्रांगण में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित
करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दिवस पर
विद्यालय की अध्यक्ष महोदया श्रीमती पूनम राय धवन जी, ps;jeSu श्री
सुधीर धवन जी us बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दी। इस प्रदर्शनी
में कक्षा 2 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते
हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के
कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे। विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल
के बारे में विस्तार से समझाया और अतिथियों तथा प्रधानाचार्य द्वारा
मॉडल पर आधारित सवालों के जवाब भी दिए।

स्कूल की अध्यक्ष महोदया श्रीमती पूनम राय धवन जी ने विद्यार्थियों के
प्रयासों की सराहना की और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में और अधिक मेहनत
करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "इस प्रकार के आयोजनों से
विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे नई तकनीकों और
आविष्कारों के प्रति जागरूक होते हैं।"

अध्यक्ष महोदया जी ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त की और
सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी।

इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को
प्रोत्साहित किया, बल्कि उनमें वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना भी
जागृत की।