Sun. Apr 28th, 2024

दिनांक 10-08-2020 को मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार प्रभारी जिला विशेष अन्वेषण इकाई सोलन कर्मचारियों सहित गश्त हेतू परवाणू बाईपास सड़क गुरद्वारा टोल बैरियर से करीब 1. K.M पीछे पंहुचा तो सड़क के बाईं तरफ एकांत जगह पर मोटर साईकिल पर बैठा पाया । उक्त युवक ने अपने दाहिने बाजू में हैलमैंट लटकाया हुआ था । मोटर साईकिल के पास गाड़ी रुकवाने के उपरान्त गाड़ी से उतरकर उक्त युवक से इस तरह एकांत में बैठने का कारण व नाम पता पूछा । पुलिस पार्टी का परिचय पाने के उपरान्त अचानक उक्त युवक ने अपनी दाहिनी बाजू में लटकाया हुआ हैलमैट अपनी टांगो के बीच छुपाने का प्रयास किया । उक्त युवक पुलिस पार्टी का परिचय पाने के उपरान्त घबराया हुआ प्रतीत हुआ । जिसने पूछने पर अपना नाम –पता हेमराज पुत्र श्री धनी राम निवासी गांव बुघार डा0 चाखड़ तहसील अर्की जिला सोलन (हि0प्र0) उम्र 27 साल बताया जो उक्त स्थान पर बैठने का कोई संतोष जनक जबाव न दे सका । मोटर साईकिल का नम्बर HR49D-2426 पाया गया । सन्देह होने के कारण तलाशी लेने पर हेमराज के हैलमैट से कुल 330 ग्राम चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 20 ND& PS Act अधिनियम में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है