Sat. May 4th, 2024

24 फरवरी, 2022
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आज सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तैयारियों को लेकर पोलिओ बूथ स्तर के स्वास्थ्य  कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ विद्यासागर नेगी ने की। डॉ. नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर में 0 से 5 साल तक के 4873 बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त्त खुराक 27 फरवरी, 2022 को पिलाई जाएगी ।
डॉ नेगी ने लोगों से आग्रह किया कि वे 27 फरवरी, 2022 को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। इस अवसर पर जिला टीकाकरण  अधिकारी किन्नौर डॉ  अनवेशा नेगी ने  बूथ स्तर पर पोलियो की दवा पिलाने व मार्किंग करने व इसके रेपिर्टिंग की विस्तृत जानकारी दी।