Sat. May 18th, 2024

मंडी, 24 मई । एसडीएम एवं वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी, मण्डी रीतिका जिंदल ने बताया कि 24 मई, 2022 को ड्राईविंग टैस्ट रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के समीप) में निश्चित किया गया था जो भारी बारिश व ड्राईविंग टैस्ट के लिए प्रयोग्य मैदान के अनुकूल न होने के कारण रद्द किया गया है । उन्होंने बताया कि यह टैस्ट अब 01 जून, 2022 को किया जाना निश्चित किया गया है । इस कारण 24  मई के ड्राईविंग टैस्ट के लिए आवंटित स्लॉट ही पहली जून, 2022 को होने वाले टैव्स्ट के लिए मान्य होंगे ।