देवेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थों के खोज कार्य हेतू पुराना उपायुक्त कार्यालय मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गौरव नामक व्यक्ति ने कलीन में किराये पर एक कमरा पर ले रखा है , में अवैध तौर पर नशीले कैप्सूल निषिद्द शुद्दा की अवैध तौर पर खरीद व बेचने का धन्धा करता है । जिस सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार की जाकर प्राप्त सूचना के आधार पर कलीन में स्थित मकान की धरातल मंजिल में एक व्यक्ति कमरे को ताला लगाते हुए मिला जिसे रेडिंग पार्टी में शामिल व्यक्तियों ने उसका नाम गौरव बताया । इसके पश्चात गौरव जिसने पूछने पर अपना नाम पता गौरव पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी मकान न0 222 वार्ड न0 13 कलीन तह0 व जि0 सोलन बतलाया, जिससे इसके किराये के कमरा का दरवाजा खुलवाया जाकर कमरा की तलाशी लेने पर कुल 59 Strip SPASMO-PROXYVON-PLUS Capsules कुल 1416 Capsules बरामद हुए । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में 21 ND&PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।