Thu. Nov 21st, 2024

 दिनेश शर्मा निवासी अर्की, जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसकी जमीन पर मनोज निवासी अर्की ने अवैध तौर पर कब्जा किया है तथा जब इसने मनोज उपरोक्त को अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा तो मनोज कुमार ने इसे व इसके परिवार को गंदी गालियां व जान से मारने की धमकियां दी है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग अधीन धारा 447, 504, 506 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 26-09-2022 श्री जयदेव ठाकुर निवासी अर्की, जिला सोलन ने एक शिकायत पत्र प्रेषित किया कि वर्ष 2021 में इसने रिलायंस कंपनी का पैट्रोल लगवाने हेतू ऑन-लाइन आवेदन किया था । इस संदर्भ में इसे माह जून व जुलाई 2022  में अलग-अलग नंबरों से विजय कुमार नामक व्यक्ति ने फोन करके पैट्रोल पम्प का आवेदन मंजूर होने तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतू बताए गए खाते में पैसे डालने को कहा । जिस पर इसने अभी तक कुल 9,17,500/- रु0/- उनके खाते में डाले हैं । जिसके बाद से सभी मोबाइल नम्बर अब बन्द आ रहे हैं । जिन्होंने इसके साथ धोखाधड़ी की है। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 25-08-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल  63 चालान  किये जाकर कुल 11500/- रुपये  जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Rash/ negligent/ dangerous driving=01, With Out Driving License =01, Using mobile while driving= 02, Without helmet= 10, Without seat belt =06, तथा अन्य में 43 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त 3 चालान धूम्रपान निषेध अधिनियम  के अन्तर्गत किये जाकर 300/- रुपये जुर्माना किया गया है।