Wed. May 8th, 2024

प-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, मंडी कर्नल गोपाल गुलेरिया तथा भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी के सदस्यों ने मण्डी जिला के चार शूरवीर योद्धाओं को उनके निवास स्थान जाकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उन्हें सम्मानित किया । जिसमें सिपाही संजू राम गांव दियारगी, तहसील बल्ह, सिपाही रुलदू राम गांव भ्यारटा, तहसील बल्ह, सिपाही कालू राम गांव लाका, तहसील सरकाघाट तथा सिपाही साधू राम गांव पिपली, तहसील पधर जिला मंडी सम्मिलित हैं ।
हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर दूसरे विश्व युद्ध में भाग वाले शूरवीर योद्धाओं को सम्मानित करने तथा उनकी समस्याओं का निदान करने का निर्णय लिया है।
उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग मंडी कर्नल गोपाल गुलेरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी मंडीवासियों के लिए ये गर्व का विषय है कि हमारे जिले में आज भी विश्व युद्ध के योद्धा रह रहे हैं ।