धीरज ठाकुर पुत्र श्री इन्द्र कुमार गांव गड़ावग, डाकघर चैली, तहसील व जिला शिमला ने
शिकायत दर्ज करवाई कि यह व नितिन ठाकुर गाडी नम्बर HP52C-3024 में डेढ घराट से शिमला की तरफ जा रहे थे ।
समय करीब 11-30 बजे रात जब यह दोंनों शिव मंदिर वाकनाघाट पुल के ऊपर पहुंचे तो शिमला की तरफ से एक मोटर
साईकल ने तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाते हुए ट्रक को ओवर टेक किया जिससे मोटर साईकल एकदम इनकी
गाडी में टकरा गई । मोटर साईकल में नवीन कुमार व अविनाश ठाकुर बैठा था । यह हादसा मोटर साईकल चालक
अविनाश ठाकुर पुत्र श्री रवि कुमार ठाकुर गांव रगंड, डा0 स्योग, त0 सरकाघाट, जिला मण्डी द्वारा मोटर साईकल को
तेज रफ्तारी व ट्रक को ओवर टेक करने के कारण हुआ है । जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा
279,337 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अभियोग में आगामी
अन्वेषण जारी है।