Thu. Mar 28th, 2024

मंडी, 25 नवम्बर: नगर निगम मंडी का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश निर्वाचन नियम 2012 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।
उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम मंडी के कुल 15 वार्डों में से 8 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं ।
जारी आदेश के मुताबिक वार्ड नम्बर 1 खलयार, वार्ड नम्बर 7 तल्याहड़, वार्ड नंबर 9 पैलेस कॉलोनी-2, वार्ड नंबर 11 समखेतर, वार्ड नम्बर 12 भगवाहन, वार्ड नम्बर 13 थनेहड़ा महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 10 सुहड़ा और वार्ड नंबर 15 दौहन्धी अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
वहीं, वार्ड नंबर 2 पुरानी मंडी, वार्ड नंबर 3 पड्डल और वार्ड नंबर 4 नेला, वार्ड नंबर 5 मंगवाईं व वार्ड नंबर 8 पैलेस कॉलोनी-1 अनारक्षित हैं। वार्ड नम्बर 14 बैहना और वार्ड नंबर 6 सन्याहड़ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।