Thu. Apr 3rd, 2025

नन्द किशोर निवासी खरड़हट्टी, जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाँक 25-11-22 को रात के समय चण्डी बस स्टैण्ड में भरत भूषण  व जितेन्द्र कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली- गलौच व मारपीट की है।  जिनकी मारपीट से इसे चोटें आई हैं । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भारतीय दण्ड़ संहिता में  पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

2.    दिनांक 27.11.2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार 185 चालान किये जाकर कुल 49,500/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken driving=01, Rash/negligent/dangerous driving= 03, Over Speeding = 18, Without Driving License =07,  Using mobile  while driving=04, Without helmet =51, Without seat belt = 26, तथा अन्य में 75 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त 31 चालान धूम्रपान निषेध अधिनियम  के अन्तर्गत किये जाकर 2100/- रुपये जुर्माना किया गया ।