STAFF REPOTER SHIMLA TARUN VERMA हम जानते हैं आज की डेट में नशा एक प्रमुख समस्या बनता जा रहा है। खासकर जैसा कि आप सभी को पता है मैं बात करने जा रहा हूं कैसे नशे के बारे में जो ना जाने आए दिन हमारे कितने युवा भाई मर रहे हैं और कितने युवा भाई अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं और कितने ही हुआ भाई अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। और इनमें से वह युवा जाने जिनके पीछे उनके घर वालों ने ना जाने कितना पैसा लगा कर उनको एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाया था और वह कैसे नशे की लत में लगकर अपना वह सारा कैरियर बर्बाद कर चुके हैं सिर्फ एक केस की वजह से।क्यों? क्योंकि सही रास्ता नहीं मिल पाया वह इसमें फंस चुके थे लेकिन इससे बाहर निकलने का रास्ता नहीं ढूंढ पाए इसमें हर इंसान बाहर निकलना चाहता है लेकिन एक सही गाइडेंस एक सही जगह अगर उसको समय पर मिले तो शायद कई युवाओं की जान बच पाए छोड़ पाए और अपने घर वालों के साथ या अपनी पर्सनल जिंदगी में या अपनी एक्चुअल लाइफ में जो कि उनकी एक रियलिटी लाइफ है जोक इस नशे की लाइफ से काफी बेहतर है उसे वापस आ आए। आज की डेट में देख रहे हैं कि हर तीसरे घर में कोई ना कोई नशे से पीड़ित है और कितने ही अपने भाई जेलों में या मौत के मुंह में या फिर हॉस्पिटलों में पाया जा रहे हैं या फिर वह साइकोलॉजिस्ट की दवा खा रहे हैं वह शायद डिस्टर्ब हो रहे हैं। डिस्टर्ब इसलिए हो रहा है कि वह इन दोनों का भी मिस यूज कर रहे हैं ऐसा नहीं है कोई डॉक्टर कोई साइकोलॉजिस्ट उनको दवाई लिखता है तो उसको बुरे के लिए नहीं लिखता है अच्छे के लिए लिखता लेकिन हमारे भाई उसको गलत तरीके से खा कर उसका मिस यूज़ करके कई भाई मर जाते हैं और कई भाई उसे बाहर ही नहीं निकल पाते हैं । और जो युवा आज की डेट में जेलों में हॉस्पिटल्स में या मौत के मुंह में गए उन्हीं में से आने वाले भाई हमारे कल के देश का भविष्य थे जिनमें से कई बहुत पढ़े-लिखे कई ऐसे जो शायद बहुत ही गरीब परिवार से या कई ऐसे जो अपने मां-बाप का इकलौता सहारा थे वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाला भविष्य शायद कौन होगा जो हमारे देश की बागडोर संभालेगा इन पोस्टों को संभाल लेगा क्योंकि मैं देखता हूं जितने भी भाई मेरे इस नशे में फंसे है जितनी भी भाइयों पर केस चल रहे हैं उनमें से मैक्सिमम वेल एजुकेटेड पर्सन एंड बहुत अच्छे परिवार से संबंध रखने वाले लोग हैं ना जिनका भविष्य उज्जवल था वह लोग है। मेरे कहने का मतलब है कि नशे का सबसे बड़ा हथियार मेरा दिमाग और मेरा डर होता है यह दो चीजों के बलबूते पर मेरी जिंदगी पर हक जमा लेता है डर इस चीज का होता है कि मैं इसके बिना जी नहीं पाऊंगा मेरे परिवार मेरी हर प्यारी चीज से ज्यादा जरूरी मेरे लिए यह नशा बन जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है उसके लिए एक सही गाइडेंस की जरूरत होती है क्योंकि मैंने देखा है जो भी इस नशे में फंसा हुआ इंसान है वह खुद भी नशा नहीं करना चाहता है वह छोड़ना चाहता है लेकिन वह रास्ता नहीं ढूंढ पाता रास्ता मिलता भी है तो उस पर चल नहीं पाता कई कारण रहते हैं।क्योंकि यह चिट्ठा जैसा नशा या कोई मेडिकल ड्रग हमारे हिमाचल में हमारे देश में बहुत बड़ी समस्या बन गया है यह एक जानलेवा नशा है यह जिंदगी नहीं है नाश है।बहुत सारे रिहैबिलिटेशन सोसाइटी आज की डेट में नशा मुक्ति केंद्र संस्थाएं काम कर रही है और लोगों के से बाहर निकाल रही है। नशा मुक्ति केंद्र के मामले में भी आज की डेट में बहुत है सब अपनी तरफ से मकसद भी यही रखते हैं की कोई भी इस नशे से दूर हो जाए।पर कुछ गलत जगह की वजह से इस चीज से भी लोग घबरा जाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे ही हमारी सोसाइटी इस पर काम करती है लोगों को एक अच्छा प्लेटफार्म देती है एक अच्छी गाइडेंस सारे लोग अपनी आने वाली जिंदगी में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते और इससे बाहर निकल सकते है और आगे की जिंदगी अपनी स्टेबल कर सकते यह सीख सकते हैं कि इसके बिना भी जिंदगी है।क्योंकि टाइम यह बहुत क्रिटिकल चल रहा है पहले ऐसे नशे नहीं थे लेकिन आज की डेट में समय बहुत खराब हो चुका है। अगर हम अभी नहीं समझे तो ना जाने आने वाले कितने युवा कितने भाई कितने लोग हम खो देंगे कितने जेलों में पाए जाएंगे या कितने हमारे भाई हमारे से बहुत दूर चले जाएंगे कितने मां बाप अपने बच्चों को खो देंगे।प्लीज हमारा सिर्फ इतना कहना है कि आप इस बारे में अगर सतर्क हो जाए रास्ता है बस आप थोड़ी सी हिम्मत करिए इससे बाहर निकलने का रास्ता है। कोई स्वयं इसमें से से बाहर निकलना चाहे या कोई फैमिली भेजना चाहे जो कुछ भी है तो प्लीज आप कांटेक्ट कर सकते हैं।हम आपकी मदद करने के लिए तैयार है बस थोड़ी सी हिम्मत आपकी लगेगी जो भी भाई इसमें फंसे हैं जो भी परिवार इस समस्या का सामना कर रहे है घबराने की जरूरत नहीं बस थोड़ी सी हिम्मत से हम इस मुश्किल का सामना कर सकते हैं वह तभी होगा अगर हम इसके बारे में सतर्क हो जाएं क्योंकि हर नशे में फंसा हुआ इंसान बाहर निकलना चाहता है बस उसको साथ की जरूरत होती है तो प्लीज साथ दें। बाकी जानकारी आपको नीचे दिए गए नंबर उसके द्वारा मिल जाएगी।
संपर्क सूत्र
78 0 79 16 249
86 219 64 64 5
76 509 011 45
बाकी ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं जो कि है78 0 77 93 130
www.himachalnewsonline.com
|