Fri. Apr 4th, 2025

 repoter tarun vermaपुनर्वास एवं नशा मुक्ति केंद्र नालदेहरा शिमला आज 15 अगस्त के उपलक्ष में नशे से पीड़ित युवाओं को देश का एक सामाजिक एवं उत्पादक सदस्य कैसे बना जाए इसके बारे में बताया गया और एक छोटा सा कार्यक्रम लड़कों के द्वारा प्रस्तुत किया गया और तिरंगा लहराया गया। क्योंकि चल रहे समय के अनुसार बहुत से युवा हमारे समाजिक कार्यों से हटकर गलत कार्यों के चलते अपना भविष्य खराब कर चुके हैं या कर रहे हैं तो यह हमारा एक महत्वपूर्ण कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक युवाओं को इसके प्रति जागरूक करें और उन्हें एक सामाजिक उत्पादक सदस्य बनाए। नशा मुक्ति केंद्र नालदेहरा शिमला में मनाया गया।