वर्तमान स्थिति को मद्देनज़र नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के
नाथपा डैम से किसी भी समय पानी को सतलुज नदी में छोड़ा जा सकता है ।
किसी भी स्थिति में जानमाल व सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान की आशंका न
रहे । इस हेतु परियोजना प्रबन्धन आप सभी जनमानस से अपील करता है कि वे
सतलुज के किनारे टहलने न जाएं व पशुओं को भी चरने हेतु न भेजें । स्थानीय
लोगों की सुरक्षा हमेशा से ही निगम का प्रथम लक्ष्य रहता है] इसलिए स्टेशन
द्वारा समय-समय पर बजाए जाने वाले सायन ध्वनि हूटर को सुनें और चेतावनी
संकेतों का भी अनिवार्यतः अनुपालन करें