Fri. Mar 29th, 2024

शिमला के कुछ निजी स्कूल केवल दो-तीन किश्तों में ही फीस बसूले जाने के लिए अभिभावकों को एस एम एस के माध्यम से जल्द भुगतान करने को वाद्य कर रहे हैं। दयानन्द पब्लिक स्कूल, सैंटएडवर्ड स्कूल , डी ऐ वी स्कूल न्यू शिमला इनमें मुख्यतः हैं । यहाँ पर यह बताना भी अपरिहार्य है कि कई निजी स्कूलों ने पी टी ऐ की सहमति के बिना ही अपने स्कूल के फीस बढ़ा भी लिए हैं। जोकि शिक्षा निदेशालय एवं सरकार के निर्देशों के विपरीत है। इस सम्बन्ध में हमारे इस अभिभावक संघ ने मार्च और अप्रेल माह से लगातार कई बार मीडिया के माध्यम से, शिक्षा निदेशालय में मिलकर एवं उपायुक्त कार्यलय में निजी स्कूलों को पी. टी. ऐ. को पुनर्गठित करने एवं नए शिक्षा सत्र में फीस में बढ़ोतरी ना करने की गुहार भी लगाई थी। परन्तु इन सब के विपरीत इन निजी स्कूलों ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए स्कूल के फीस को मासिक के बजाए एवं गत वर्ष के फीस के मुकावले इस कोरोना काल में भी बढाकर केवल दो तीन किश्तों में ही जल्द से जल्द भुगतान करने का फरमान जारी कर दिया। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मामले पर आप अतिशीघ्र संज्ञान लें और इन निजी स्कूलों को इस तरह की एकतरफा कार्यवाही पर रोक लगाएं। साथ ही साथ यह भी निर्देश दें कि सब निजी स्कूल पी. टी. ऐ. को पुनर्गठित करें। जिससे सब के सब निजी स्कूल प्रबंधन लोकतान्त्रिक तरीके से एवं सुचारु तरीके से शिक्षा के मंदिर में शिक्षा प्रदान करने का मौलिक कार्य कर सकें।