Fri. Apr 4th, 2025

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा जिला शिमला में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लेखन प्रतियोगिताचित्रकला प्रतियोगिताफोटोग्राफी प्रतियोगिताभाषण प्रतियोगितालोक नृत्य प्रतियोगिता (ग्रुप)साइंस मेला (एकल)साइंस मेला (ग्रुप) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।

 

इसमें भाषण प्रतियोगिता उत्सव में प्रथमद्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5000, 2500 तथा 1500 धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता में यह धनराशि 7000, 5000 तथा 3000 निर्धारित की गई है।

 

इसके साथ लेखन प्रतियोगिताचित्रकला प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में यह पुरस्कार राशि 2500, 1500  तथा 1000 निर्धारित की गई है। वही साइंस मेला प्रदर्शनी  में यह राशि प्रथमद्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एकल के लिए 3000, 2000 तथा 1500 वही साइंस (ग्रुप) के लिए ये राशी 7000, 5000 तथा 3000 निर्धारित की गई है।

 

इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर तथा जो प्रतिभागी राज्य स्तर पर चयनित होंगे वो राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए अपना पूर्व पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र शिमला में 30 नवम्बर तक करवाना आवश्यक है।

 

इस कार्यक्रम में केवल वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जो शिमला जिले के स्थायी निवासी हो। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 30 सितम्बर 2024 को 15 साल से 29  साल होनी चाहिए। युवा उत्सव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र शिमला के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या दूरभाष– 8739951862 या ईमेल के माध्यम से भी nykshimla@gmail.com पर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। प्रतिभागी पंजीकरण फॉर्म नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय से तथा मेल के माध्यम से प्राप्त तथा जमा करा सकते है |