Thu. Mar 28th, 2024

शिमला, 13 अगस्त
नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के पवित्र और पावन पर्व को देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आज जिला प्रशासन, शिमला एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला, व्यापार मण्डल, युवा मण्डलों एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के परिसर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश सचिव एसएस गुलेरिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने देश की एकता, अखण्डता, अक्षुणता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी स्वतंत्रता सैनानियों और वीर जवानों को स्मरण किया। उन्होंने सभी युवाओं और अन्य गणमान्य लोगों को आजादी का महत्व समझाया तथा सभी को फिट रहने का संदेश दिया।
इसके उपरांत मुख्यातिथि ने हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरूआत की और सभी प्रतिभागियों ने भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान से लेकर रिज मैदान तक दौड़ लगाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को अपने गौरवमयी इतिहास की जानकारी प्रदान करना तथा देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद हुए वीर क्रांतिकारियों के बलिदान का स्मरण करवाना है।
इस अवसर पर शिमला एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला, व्यापार मण्डल, युवा मण्डलों एवं विभिन्न संस्थाओं के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के सचिव प्रेम चंद, भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रोबेशनर अभिषेक कुमार गर्ग, सहायक निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन विजय कुमार, उप-निदेशक नेहरू युवा केन्द्र सेमसन मशी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र शिमला मनीषा शर्मा, जिला खेल अधिकारी राकेश दोल्टा, व्यापार मण्डल प्रधान इन्द्रजीत सिंह, नेहरू युवा केन्द्र तथा एनएसएस एवं विभिन्न संस्थाओं से स्वयंसेवी व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
.0.