मंडी, 23 दिसंबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 17, 19 और 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में होंगे। इन चुनावों में जिला के लगभग 7 लाख 47 हजार 50 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 3 लाख 75 हजार 705 है, जबकि पुरुष मतदाता करीब 3 लाख 71 हजार 375 हैं। क्योंकि 23 दिसंबर तक वोट बनवाए जा सकते हैं, इसलिए अभी मतदाताओं की संख्या में कुछ इजाफा संभावित है।
उपायुक्त बुधवार को यहां पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला में पंचायती राज चुनावों के प्रथम चरण में 190, दूसरे चरण में 188 और तीसरे चरण में 181 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। जिला में कुल 3271 वार्ड हैं, इसलिए इतने ही पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।