Mon. May 20th, 2024

मंडी, 16 नवंबर। पंजाब नैशनल बैंक मंडी के सौजन्य से 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे भ्यूली में माता भीमा काली मंदिर के सभागार में एक दिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में एडीसी मंडी जतिन लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।  अग्रणी जिला प्रबंधक मंडी सुरेश कुमार बौद्ध ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंडी जिले में उपस्थित सभी सार्वजनिक बैंक, हिमाचल ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंक भाग लेंगे।  इन बैंकों के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे की जिला उद्योग केंद्र, मतस्य विभाग, पशु पालन विभाग भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा अपने योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी । उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी भाग लें और बैंकिंग सेवाओं एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं।
.0.