Fri. Apr 4th, 2025

एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना, चरण-II के परियोजना प्रमुख श्री निर्मल सिंह ने
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास (सीएसआर & एसडी) कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 15
नवंबर 2022 को जिला प्रशासन, कुल्लू के अटल ज्ञान केंद्र हेतु,10 कम्पुटर, 10 प्रिंटर तथा 1548 पुस्तकें
वितरित किए। श्रीमति शशिकिरण, कनिष्ठ अभियंता ने जिला प्रशासन कुल्लू की तरफ से कम्पुटर,प्रिंटर
तथा पुस्तकें प्राप्त किए। यें सामग्री जिला प्रशासन द्वारा अटल केंद के विभिन्न सेंटरों को दिए जाएँगे।
इस अवसर पर श्री बरकत अली, प्रधान ग्राम पंचायत हाट, श्रीमति मीनाक्षी महंत, सचिव ग्राम
पंचायत हाट, परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमति शशिकिरण, कनिष्ठ अभियंता बीडीओ कार्यालय भुंतर ने इस कार्य हेतु एनएचपीसी की
सराहना करते हुए परियोजना प्रमुख श्री निर्मल सिंह का धन्यवाद किया।