पुलिस चौकी कुठाड़ की टीम चाबल में गश्त पर उपस्थित थी तो समय करीब 1-30 अपराह्न बैकुण्ठ होटल के नजदीक चन्दन कुमार पुत्र श्री बहादुर लाल सिंह हाल निवासी सागर बिल्डर ,कसौली ने सड़क सार्वजनिक पर रेत का ढेर लगा रखा था । जिससे यातायात व आम जनता की आवाजाही ने बाधा उत्पन हो रही थी । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में चन्दन कुमार उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
2. दिनांक 13-8-2022 को पुलिस चौकी गढ़खल की टीम गश्त पर गढखल में उपस्थित थी तो समय करीब 5:10 बजे अपराह्न श्री टेक राम पुत्र स्व0 श्री चेत राम गांव देवरी डाकघर गड़खल तहसील व थाना कसौली, जिला सोलन ने अपनी दुकान के बाहर सड़क पर स्कूटी काम करने के लिए लगाई हुई थी जिससे यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा उत्पन हो रही थी । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में टेक राम उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
3. दिनांक 13-08-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा