Sun. May 5th, 2024

पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम प्रभारी चौकी के नेतृत्व में गश्त के दौरान मोहन पार्क चम्बाघाट के पास मौजूद थी तो दौराने गश्त Auto Rickshaw न0 HP59-0680 से 48 बोतलें शराब देसी मार्का संतरा न0 1 बरामद की गई। मौका पर Auto चालक विकास कुमार  निवासी जटोली, सोलन शराब ले जाने बारे कोई भी परमिट/लाईसैंस पेश पुलिस न कर सका। इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 39(1)(A) HP Excise Act में पजींकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 03.03.2023 को सोनू छेत्री निवासी उदय विहार सपरुन जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि रबौण में सोनू चिकन शाप के बाहर इसके नाना काली बहादूर को ट्रक कन्टेनर न0NL01AF – 9216 के चालक ने ट्रक कन्टेनर को तेज रफतारी व लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रक को इसके नाना के उपर चढ़ा दिया, जिस कारण इसके नाना की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा ट्रक चालक कन्टेनर को मौका से भगाकर ले गया। इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 279,304Aभारतीय दण्ड सहिंता व 187 मोटर वाहन अधिनियम में पजींकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 04.03.2023 को थाना सदर, सोलन मेंACCIDENT की सूचना प्राप्त होने पर थाना से ASI हरदेव सिंह  पुलिस टीम के मनसार पहुंचा, जहां पर कार न0 PB01B-1987 व कैंटर न0 HP92A-4433 दुर्घटनाग्रस्त पाये गये। छानबीन पर पाया गया कि हादसे के दौरान दोनों वाहन चालक अपने-अपने वाहन को तेज़ रफ़तारी व लापरवाही पूर्वक चला रहे थे। इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर, सोलन में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक03.03.2023 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत266 चालान किये जाकर कुल 33,700/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken driving=01, Rash & Negligent Driving=03, Over Speeding=21,Without Driving License =02, Using mobile while driving= 03,  Without helmet = 40, Without Seat belt=21 तथा अन्य में 175 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धूम्रपान अधिनियम के तहत 04 चालान किए गए तथा 400/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया।