Tue. Apr 8th, 2025 11:13:43 PM

पुलिस टीम गश्त के दौरान  दाड़लाघाट रौड़ी सड़क पर उपस्थित थी तो विशाल निवासी रौड़ी, जिला सोलन (नेपाली) से कुल 07 बोतलें देसी मार्का संतरा न0 01 बिना परमिट/ लाईसैन्स के बरामद हुई। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 39(i)(a) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2.    दिनांक 22-09-22 को पुलिस गश्त के दौरान शामती में मौजूद थी तो इन्द्र पाल की दुकान की तलाशी लेने पर कुल 05 बोतलें देसी शराब मार्का पैराडाईस संतरा बिना परमिट/ लाईसैंस के बरामद की । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 39(i)(a) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

3.    दिनांक 22.09.2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार 148 चालान किये जाकर कुल 12,500/-रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Over Speeding=01, Using Mobile while driving = 04, W/O Helmet=47, Without seat belt =04, तथा अन्य में 92 चालान किये गये ।