Sat. Sep 21st, 2024

अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. नीरत सिह  अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.08.2022 को  एक गुप्त सूचना के आधार पर तिलक राज पुत्र श्री बलदेव सिह निवासी गांव सांगलवाडा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

अभियोग संख्या 128/2022 दिनाँक 01.08.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में उ.नि. हरी सिह  अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.08.2022 को  एक गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश पुत्र श्री कमल सिह निवासी गांव पनारसा तहसील औट  जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2250 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

अभियोग सख्यां 227/2022 दिनांक 01.08.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस बल्ह मे स.उ.नि. बलबीर सिह के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.08.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त करता हुआ मुकाम कसारला  के पास पहुचा तो गुप्त सुचना के आधार पर सुचना प्राप्त हुई कि सरोजा देवी पत्नि श्री सुनील कुमार गांव कसारला डाकघर व तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4 अदद बोतले देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग मे बाधा पहुचाने का ममला

अभियोग संख्या 66/2022 दिनाँक 01.8.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में  मुख्य आरक्षी सरोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम पनयाली बाजार मे मौजूद था  तो पाया कि नोहिनी देवी पत्नी श्री रेशम चन्द निवासी गांव पन्याली डाकघर व तहसील निहरी  जिला मण्डी ने सड़क पर रेता फैला रखा था जिससे वाहनों एवं आमजन को सड़क मार्ग पर बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।