Fri. Apr 26th, 2024

पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत प्रभारी पुलिस थाना ने पुलिस टीम के साथ लम्बाथाच नाकाबंदी के दौरान कार की चैकिंग के दौरान देश राज पुत्र श्री ओम प्रकाश के कब्जे से 0.75 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की । आरोपी के विरुद्ध NDPS Act की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट के मामले

  1. दिनांक 24.03.2023 को पुलिस थाना धर्मपूर के अंतर्गत बांका राम पुत्र श्री बजीरा राम निवासी गांव फिहड ने पुलिस थाना धर्मपूर मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब यह अपने घर पैदल जा रहा था तो नथू राम पुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी गांव फिहड तथा उसकी पत्नि ने इसका रास्ता रोककरइसके साथ मारपीट व गालीगलौज किया । आरोपी के बिरुद्ध पुलिस थाना धर्मपूर मे भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504, 34 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. दिनांक 24.03.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट के अंतर्गत सरोज कुमारी पत्नि श्री कुलवीर सिंह निवासी गांव मंगलेहड डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट ने पुलिस थाना सरकाघाट मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब यह अपने घर जा रही थी तो रास्ते में नरेश कुमार सपुत्र स्व0 रुप चन्द निवासी मंगलेहड डाकखाना चोलथरा ने इसके साथ शराब पीकर गाली गलौच किया तथा  रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सरकाघाट मे भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

  1. दिनांक 24.03.2023 को पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत श्री रमेश कुमार पुत्र श्री अन्नत राम गाँव वागी (कण्डैली) डाकघर विनौला तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर ने पुलिस को शिकायत दी कि यह अपने  दोस्त हंस राज  के टैम्पु फोर व्हीलर न. HP 69-6918 में वागी विनौला से भैन्स खरीदने के लिए कांगु गये थे, फोर व्हीलर को हंस राज चला रहा था जब हंस राज टैम्पु फोरव्हीलर को चलाता हुआ डैहर रोड़ पर रतोग के पास पहुंचा तो डैहर की तरफ से एक ट्रक /हाईवा न0 HP 69A-6536 का चालक हाईवा को बड़ी तेज रफतारी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और टैम्पु को जोरदार टक्कर मार दी जिससे इसे व चालक हंस राज को चोटें आई । आरोपी हाइवा चालक के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दर नगर मे भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 के अधीन अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।