पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत मुख्य आरक्षी नेक राम ने पुलिस टीम के साथ गस्त के दौरान जगेडी मैदान के पास मनीष कुमार सपुत्र श्री भूपेंन्द्र कुमार निवासी गांव नैहरा डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे से 08.45 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना धनोटू मे ND & PS Act की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आगामी तफ्तीश जारी है ।
- दिनांक 06.03.2023 को मण्डी पुलिस की बिशेष अन्वेषण ईकाई के मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ पुंघ मे नाकाबंदी के दौरान एक HRTC की बस की चैकिग करते हुये अक्षत गुलेरिया पुत्र श्री पंकज गुलेरिया निवासी गांव पंजेठी डाकघर तलयाहड तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. से 14.84 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर मे NDPS Act की धारा 21 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।
हि.प्र. आबकारी अधिनियम से संबंधित मामला
- दिनांक 06.03.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर के अन्तर्गत ए.एस.आई अजय कुमार ने कश्मीर सिंह पुत्र श्री लखू राम निवासी गाव देहलू डाकघर दोहग तहसील जोगिन्द्र नगर की चिकन की दुकान से 02 बोतल देशी शराब मार्का ऊना न. 1 तथा 1.3/4 (1312 ml) अंग्रेजी शराब मार्का मैकडॉवलस बरामद की । आरोपी के बिरुध्द पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) ए के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।