Tue. May 7th, 2024

मुख्य आरक्षी बलवन्त सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर अन्य मुलाजमानों के साथ शाम के समय गश्त करते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग न0 05 नजदीक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के गेट के पास पहुँचे तो सड़क  के बांई तरफ बन्द पड़ी रैहड़ी के पीछे से एक युवक निकला , जिसके दाहिने हाथ में एक नीले रंग का बैग था।  जो पुलिस पार्टी को सामने देखकर भागने लगा। उक्त युवक के द्धारा उठाए गए बैग में सन्देहजनक वस्तु होने के सन्देह पर उक्त व्यक्ति को काबू किया गया । पूछने पर युवक ने अपना नाम आर्यन पुत्र श्री दिनेश कुमार निवासी ब्लॉक न0 33 सैक्टर –न्यु शिमला हि0प्रव उम्र 21 साल बतलाया , जो आर्यन उपरोक्त के द्धारा उठाए गए कैरी बैग की तलाशी लेने पर बैग के अन्दर से कुल 4.36 ग्राम हैरोईन पाई गई। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 21 मादक पदार्थ अधीनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।  

 

2.    दिनांक 14-7-2022 को श्री मेहर चन्द पुत्र श्री गुरदायल सिह गाँव कटल कोलिया डाऐखु तहसील बद्दी जिला सोलन  ने एक शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 13-7-22  को रात के समय जब यह बद्दी से अपनी कार HP-12-M-8519 में रील्ली के पास पहुंचा तो एक गाड़ी कार न0 HP-12 रंग सफेद ने ओवर- टेक करके अपनी गाड़ी इसकी गाड़ी के आगे लगा दी । जो उपरोक्त गाड़ी में चुनीलाल पुत्र श्री आशाराम गाँव –मंजली रील्ली मनजीत कुमार व पवन कुमार सवार थे । जो चुन्नीलाल ने इसे गले से पकड़कर इसके साथ मारपीट,गन्दी –गाली तथा जान से मारने की धमकी दी है तथा इस दौरान पवन कुमार ने इसके हाथ पकड़े है । इस मारपीट से इसके  चेहरे और गले में चोटें आई हैं । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 341, 323, 504, 506, भारतीय दण्ड़ संहिता के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

3.    दिनांक 13-07-2022 को पुलिस चौकी डगशाई में CHC धर्मपुर से बजरिया दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है । जिस सूचना पर पुलिस टीम CHC धर्मपुर पहुँची । जहां पर अजय कुमार पुत्र श्री गोपाल कष्णा सुब्रामण्यम निवासी 9/ORCHED BENGLOWS BEHIND AIMS OXYZEN OLD PADRA ROAD YADAV DARY GUJRAT 390020 उम्र 57 साल पाया गया । दौराने छानबीन पुनीत शर्मा पुत्र श्री सुभाष र्मा निवासी मकान न0 339स्ट्रीट न0 16/2 पार्ट-4  सोनिया विहार नजद CRPF केम्प पूर्वी दिल्ली-94  उम्र 38 ने बतलाया कि मृतक अजय कुमार उपरोक्त ग्रेट युवा कम्पनी के अध्यक्ष थे। दिनांक 12-7-2022 को अजय कुमार चण्ड़ीगढ़ से कम्पनी की मिटिंग के सन्दर्भ में HAMPSTEAD RESIDENCE कुमारहट्टी नाहन रोड़  आए थे। शाम 7 बजे इनकी कम्पनी के इनाम पारितोषण वितरण समारोह मनाया गया था व रात 11:30 बजे सभी लोग सोने चले गए थे । अजय कुमार अपने कमरा न0 301 में सोने को चला गया । दिनांक 13-7-2022 को प्रातः अजय कुमार उपरोक्त ने अपने कमरे का दरवाजा न खोला तो बहुत प्रयास के बाद अजय कुमार उपरोक्त का कमरा खोला गया तो अजय कुमार अपने बिस्तर पर औंधे मुँह पड़ा हुआ पाया । जिन्हें अस्पताल लाया गया , जहां पर अजय कुमार उपरोक्त को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया है। अभी तक छानबीन से अजय कुमार की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण होनी पाई जा रही है । जिस सन्दर्भ में किसी भी व्यक्ति को कोई सन्देह न है । जिस सन्दर्भ में पुलिस चौकी डगशाई में धारा 174 दण्ड़ प्रकिया संहिता के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

4.    दिनांक 13-07-2022 को  जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन  अधिनियम  के  अनुसार कुल 182 चालान कियेजाकर कुल 46,600/-रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया  जिनमें Drunken Driving =02, Rash/negligent/ dangerous  driving = 01, Over Speeding =28, Without Driving License=08,  W/O Helmet=46, W/O Seat belt =06  तथा अन्य में 91 चालान किये गये । इसके  अतिरिक्त 04 चालान धुम्रपान निषेध अधीनियम के अन्तर्गत किया जाकर 400/-रु0 जुर्माना किया गया है।