पुलिस थाना धर्मपूर की टीम गश्त के दौरान गांव खील जाशली में मौजूद थी तो नफे सिंह निवासी कुमारहट्टी जिला सोलन की परचून की दुकान के अदंर से देसी शराब की 08 बोतलें मार्का संतरा बरामद की । मौका पर नफे सिंह अपने कब्जा में शराब रखने बारा कोई भी License/Permit पेश पुलिस न कर पाया। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 39(1)A HP Excise Act में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
2.दिनांक 17.10.2022 को श्री लेखराज निवासी शील (सुन्नी) जिला शिमला हाल वन खण्ड अधिकारी रैन्ज दाड़लाघाट ने शिकायत दर्ज करवाई कि, ध्यानपुर बीट में अज्ञात लोगों द्वारा सरकारी जमीन में भूमि कटाव व पेड़ काटने की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना के आधार पर यह अपने अन्य मुलाजमानों के साथ मौका पर पहुचां जहां पर भूमि कटाव व 03 पेड़ चीड़ के काटे हुए पाए गए। कटान के द्वारा जमीन का 45000/- रुपये व पेड़ का 7639 रुपये का नुक्सान हुआ है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग अधीन धारा 447,427 भारतीय दण्ड सहिंता में अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- दिनांक17.10.2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार 213 चालान किये जाकर कुल 44,200/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Rash/negligent/dangerous driving=02, Over Speeding = 19, Without driving license=02, Using mobile while driving= 02, Without helmet =41, Without seat belt = 20 तथा अन्य में 127 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त 03 चालान धुम्रपान निषेध अधिनियम के अन्तर्गत किये गए तथा 300/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया है।