पुलिस थाना परवाणु में दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव बोटना में एक व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है । जिस सूचना पर निरीक्षक दया राम प्रभारी पुलिस थाना परवाणु कर्मचारियों सहित मौका पर पहूंचे, जहां पर मृतक रणजीत सिंह पुत्र श्री धर्म दत्त निवासी गांव बोटना डा0 मसुलखाना तह0 कसौली जिला सोलन के शव को उसके परिवार के सदस्यों ने फंदे में लगी चुन्नी को काटकर नीचे फर्श पर रखा हुआ था । छानबीन के दौरान पाया गया कि मृतक रणजीत सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक रुप से परेशान था । जिसका चैक-अप परिवारजनों ने चण्डीगढ़ सैक्टर-16 अस्पताल में भी करवाया था, परंतु रणजीत सिंह ठीक न हो पाया । दिनांक 29.09.2021 को प्रातः जब झाड़ू मारते हुए मृतक कि बहन यशोदा ने रणजीत के कमरे का दरवाजा खोला तो रण्जीत सिंह को चुन्नी के फंदे में लटका हुआ पाया । जिसे देखकर यह चीखी और इसकी चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी कमरे में आए । जिन्होंने तुरन्त चुन्नी के फंदे को काटकर मृतक रणजीत सिंह को फर्श पर लिटाया तथा चैक किया तो इसकी मृत्यु हो चुकी थी । मृतक रणजीत सिंह कि मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण तथा डिप्रैशन में होने के कारण फंदा लगाकर आत्म-हत्या की है, जिसकी मृत्यु पर किसी ने कोई संदेह प्रकट न किया है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणु में कार्यवाही धारा 174 दण्ड प्रक्रिया सहंता अमल में लाई जा रही है ।