Sun. May 5th, 2024

 पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत मुख्य आरक्षी रजत पवार ने पुलिस टीम के साथ गलमा मे नाकाबंदी के दौरान कार की चैकिंग दौरान 8.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया । कार चालक/सवार मोहम्मद इशाक पुत्र श्री रफीक मोहम्मद निवासी डुगराई डाकघर कनैड तथा दवेश जम्बाल पुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव चलखा के बिरुद्ध पुलिस थाना बल्ह मे NS&PS Act की धारा 21, 29 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों द्वारा प्रयोग मे लाई गई कार को कब्जा मे लिया गया है । अभियोग मे अन्वेषण जारी है ।

  1. दिनाक 20.03.2023 को पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत बिशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी की टीम ने ए.एस.आई शेर सिंह के अगुवाई मे पुंघ सुन्दरनगर मे नाकाबंदी के दौरान HRTC बस मे सवार मुहम्मद इब्राहिम पुत्र श्री गुलाम महिदीन निवासी गाँव डडोह  डाकघर ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी तथा राजेन्द्र उर्फ मनू पुत्र श्री रामू निवासी गाँव टाँवा डाकघर ढाबण तहीसल बल्ह जिला मण्डी से 46.70 ग्राम हैरोईन बरामद की । आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर मे NS&PS Act के तहत मामला पंजीकृत करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

मारपीट का मामला

  1. दिनांक 14.03.2023 को पुलिस थाना बल्ह मे गांधी राम पुत्र श्री बैशाखु राम निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी ने  शिकायत करी कि रमेश कुमार पुत्र श्री प्रेमा राम तथा विजय कुमार पुत्र श्री ठाकुर दास ने इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज किया । जो मारपीट से गांधी राम को गंभीर चोटें आई । आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बल्ह मे भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 325, 504, 34 के अधीन मुकदमा पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

हि.प्र.आबकारी अधिनियम के मामले

  1. दिनांक 20.03.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी बस्सी ने गुप्त सूचना के आधार पर गोबिन्द राम पुत्र श्री नूरु राम निवासी गांव कटवाली डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्र नगर के कब्जे से 07 लीटर अवैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर मे हि.प्र.आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2.  दिनांक 20.03.2023 को पुलिस थाना करसोग के अंतर्गत पुलिस चौकी पांगणा प्रभारी एस.आई राज कुमार ने  जोहड के पास कुंजो पुल पर नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी करके 24 बोतल देशी शराब मार्का संतरा बरामद की  । आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र श्री सुरजीत सिंह निवासी गांव लंबीधार डाकघर ठंडापानी के विरुद्ध पुलिस थाना करसोग मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके गाडी को कब्जा मे ले लिया गया है । अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है ।