Fri. Apr 11th, 2025

धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. बलदेव राज अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 03.08.2022 समय करीब 6.00 बजे जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर सवरना देवी पत्नी श्री ज्ञान चन निवासीगांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 लीटर अबैध देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

अभियोग संख्या 231/2022 दिनाँक 03.08.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. उ.नि. रजत राणा अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 03.08.2022 को 06.30 बेज जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कुम्मी मे मौजुद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर सवरना देवी पत्नी श्री ज्ञान चन निवासीगांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 लीटर अबैध देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

ReplyReply allForward