Sun. Apr 28th, 2024

पुलिस थाना सदर मण्डी मे तैनात मुख्य आरक्षी भानू प्रताप पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी के लिए भ्यूली चौक पर था तो एक जीप न0 HP74A-3108 पिक अप महिन्द्रा कुल्लु की तरफ से मण्डी की तरफ आई जो दौराने चैकिंग उक्त जीप न0 HP74A-3108 में बैठे आरोपीगणों  सुनील कुमार S/O योगराज गांव व डा0 खरवाड़ तह0 भोरंज जिला हमीरपूर व उम्र 31 वर्ष , अमित कुमार s/o विरेन्द्र सिंह गांव टिक्कर डा0 खरवाड़ तह0 भोरंज जिला हमीरपुर व उम्र 22 वर्ष तथा पंकज कुमार s/o जगदीश चंद Vill कोटलू डा0 पट्टा तह0 भोरंज जिला हमीरपुर व उम्र 22 वर्ष से 144 ग्राम चरस पकड़ी गई है आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर मण्डी मे एन.डी.पी.एस अधिनियम की धारा 20 तथा 29 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करके अपराध करने के लिए प्रयोग की गई गाडी को कब्जा मे लिया गया है । मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

  1. दिनांक 30.01.2023 को पुलिस थाना बल्ह मे तैनात मुख्य आरक्षी रजत पवार  ने पुलिस टीम के साथ कनन भोजनालय फोरलेन के पास नाकाबंदी के दौरान अनिल कुमार पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव सुक्का रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 8.76 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन बरामद किया गया । आरोपी अनिल कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना बल्ह मे एन.डी.पी.एस अधिनियम की धारा 21 के अधीन मुकदमा पंजीकृत किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । अभियोग मे आगामी तफ्तीश जारी है ।

  1. दिनांक 30.01.2023 को पुलिस थाना हटली मे तैनात ए.एस.आई. प्यारे लाल ने पुलिस टीम के साथ बरोट की लिंक सडक पैट्रोल पंप के नजदीक आशीष चन्देल उर्फ आशु पुत्र श्री सुनील कुमार निवासी गांव बरोट डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1.1 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई । आरोपी आशीष चन्देल के विरुद्ध पुलिस थाना हटली मे एन.डी.पी.एस अधिनियम की धारा 21 के अधीन मुकदमा पंजीकृत किया किया गया है । अभियोग मे आगामी तफ्तीश जारी है ।