Wed. May 1st, 2024
सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 150/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 279,337  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता कुलदीप सिहं सपुत्र श्री स्वर्ण सिहं निवासी मकान नं.193/12 रामनगर , मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 समय करीब 1  बजे दिन मोटर साईकिल नं. एच.पी.33डी-4137 के चालक अभिषेक ठाकुर सपुत्र श्री वीरी सिहं निवासी तराणु, डाकघर बथेरी, तहसील कटोला, जिला मण्डी ने इसकी मोटर साईकिल नं. एच.पी.33सी-2952 को तेज़ रफ्तारी एवं लापरवाही के कारण टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रसत कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

मारपीट करने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 149/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती रीता देवी पत्नी श्री भाग चन्द निवासी गाँव सदोह डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जगदीश चन्द व उसकी पत्नी नीशा देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 151/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 341,323,324,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता नितिन उर्फ गोलू सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी मकान नं. 300/6 सुड़ा मुहल्ला मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह फौजी ढाबा में खाना खाकर बाहर निकला तो ढाबे के मालिक दीपक कुमार एवं दो अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.      अभियोग संख्या 63/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना करसोग में शिकायतकर्ता मीरां देवी पत्नी श्री धर्म सिंह निवासी गलसन्दी, डाकघऱ बखरोट, तहसील करसोग, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  है । यह अभियोग बेसर राम व अमित कुमार के खिलाफ पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

ReplyReply allForward