Sat. Nov 23rd, 2024

’रिवालसर में नौनिहालों को पिलाई पोलियो ड्राप्स’
मंडी, 14 फरवरी: वन मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिला कर जिला स्तरीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में पल्स पोलियो अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर बूथ स्थापित कर 5 साल तक की आयु वर्ग के 75,941 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी।इसके लिए जिले में 1104 बूथ स्थापित किए गए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए 4,384 कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही हैं । मंडी जिला के प्रमुख बस अड्डों में भी मोबाईल बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि यात्रा कर रहे लोगों के बच्चों को भी पोलियोरोधी दवा पिलाई जा सके ।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे 5 साल तक के बच्चों को पोलिया की खुराक अवश्य पिलाएं ।
इस अवसर पर विधायक इंद्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा,जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेन्द्र शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।