Wed. May 8th, 2024

प्रदेश में वाहनों के निरीक्षण का विशेष अभियान चलाया गया

परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में 24 से 26 नवम्बर, 2021 तक वाहनों के निरीक्षण का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निजी बसों में यात्री टिकट जारी करना सुनिश्चित करवाया गया। इसके अतिरिक्त क्षमता से अधिक भरे गए मालवाहक वाहनों को मोटर वाहन नियमों के अनुसार ही वाहन में सामान लोड करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान 145 गाडि़यों के चालान कर 3,69,500 रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूल की गई। उन्होंने कहा कि निदेशक परिवहन की ओर से सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को भविष्य में भी इसी प्रकार के औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं तथा सभी वाहन मालिकों से मोटर वाहन नियम/अधिनियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।