Thu. Nov 21st, 2024

प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

कुल्लू 24 नवम्बर। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई पर आज एक दिवसीय कार्यशाला जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू में आयोजित की गई।
कार्यशाला में भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा नियुक्त किए गए राज्य स्त्रोत व्यक्ति मुनीष कुमार ने इस विाय पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत न केवल व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य उद्यमों बल्कि एफपीओ, स्वयं सहायता समूहों एवं कोऑपरेटिव को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का प्रावधान है।
महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू ने पीएमएफएमई योजना के बारे में सम्बंधित कार्यालयध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंकों के प्रबंधक तथा जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
-0-