Sun. Sep 22nd, 2024

 निरीक्षक राकेश राय  प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर कर्मचारियों सहित  गश्त करते हुए पट्टा मोड़ शिव मन्दिर पहुंचे तो गोपनीय सूत्रों से  सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी न0 HP 14A 6871 Spark जिसे गाड़ी चालक विरेन्द्र सिंह चला रहा है । शराब लेकर कुमारहट्टी से गांव रून्दन घोड़ों की तरफ जा रहा है । उपरोक्त सूचना मुख्य आरक्षी अशोक कुमार पुलिस चौकी डगशाई प्रेषित की गई जो पहले से कुमारहट्टी  में मौजूद  था को  हिदायत की गई  की गाड़ी उपरोक्त को डिटेन करें । जो कुछ समय  उपरान्त मुख्य आरक्षी  अशोक कुमार ने सूचित किया कि उपरोक्त गाड़ी  व गाड़ी चालक को इनके द्वारा रूंदन घोड़ो सड़क पर नजद पंचायत घर रोका गया है जिस सूचना पर प्रभारी थाना धर्मपुर मौका पर पहुंचे । गाड़ी के चालक का नाम व पता पुछने  पर गाड़ी चालक ने अपना नाम विरेन्द्र सिंह S/o चतर सिंह निवासी गांव डमरोग P.O. गलानग तह0 व जिला सोलन थाना सोलन बतलाया । गाड़ी उपरोक्त की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की के अन्दर 8 पेटियां शराब देशी  प्रत्येक पेटी के अन्दर 12-12 बोतलें  कुल 96 बोतलें शराब देसी मार्का पैराडाईज संतरा for sale in HP  only  750 ml की बरामद हुई । उपरोक्त  शराब के सन्दर्भ में गाड़ी चालक विरेन्द्र सिंह उपरोक्त कोई भी लाईसैंस / परमिट पेश पुलिस न कर सका और न ही गाड़ी के कागजात व अपना चालक लाईसैंस पेश पुलिस कर सका । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 39(1)(A) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में  पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2) दिनांक 18-05-2022 को श्री  सागर शर्मा पुत्र श्री लक्ष्मण दास निवासी  57 C श्री देवाजी रैजैडैन्सी पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब  ने ब्यान किया कि  दिनांक 18-05-2022 को यह व निखिल अपने मोटरसाईकल न0 GJ25N 2918 पर व ईशान शर्मा व पंकज अपने मोटरसाईकल न0 HR03R 3733  पर पंचकूला से शाम के समय घूमने के लिये सोलन जा रहे थे । जब रात के समय यह नन्दे का थड़ा मोड़ पर रोकरोज से 500 मीटर पीछे पहुंचे तो एक ट्रक अपनी लाईन में परवाणू की तरफ से सोलन की तरफ जा रहा था तथा इनके दोस्त ईशान व पंकज अपने मोटरसाईकल न0 HR03R -3733  में अपनी लाईन में सोलन की तरफ जा रहे थे तथा यह व निखिल अपने मोटरसाईकल पर ईशान व पंकज के पीछे चले हुये थे तो उसी समय परवाणू की तरफ से एक सफेद रंग की ऑल्टो बड़ी तेजी से आई और मोटरसाईकल न0 HR03R -3733  को टक्कर मार दी । टक्कर लगने से ईशान व पंकज मोटरसाईकल से नीचे सड़क पर गिर गये जिससे ईशान के सिर में व पंकज की टांग में गहरी चोट आई । यह हादसा कार चालक द्वारा अपनी कार को तेज रफ्तारी,गफलत व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। हादसा के बाद गाड़ी चालक मौका से अपनी गाडी को भगाकर ले गया है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता व 187 मोटर वाहन अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3)   दिनांक 12-05-2022 को  श्री चन्द्रशेखर पाल पुत्र स्व. श्री गोपाल कृष्ण पाल निवासी गांव व डा. डुमैहर, तह. अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.) ने शिकायत पत्र प्रेषित किया था कि  दिनांक 11.05.2022 को कोठी (कुनिहार) में अपने मामा के घर शादी में आया था, तो रात के समय जब यह DJ पर अकेला डांस कर रहा था, तो इसके साथ रत्न तनवर, उसके पुत्र रंजू व फौजी जो रत्न का पुत्र है, ने इसके साथ मारपीट की, जिससे इसे मुंह व शरीर में चोटें आईं तथा इसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई । दिनांक 12-05-2022 को शिकायकर्ता का चिकित्सा परीक्षण नागरिक अस्पताल कुनिहार में करवाया गया तथा शिकायत कर्ता को  आगामी उपचार हेतु IGMC शिमला रैफर किया गया था, जहां से हुए उसके ईलाज के आधार पर चिकित्सक नागरिक चिकित्सालय कुनिहार से MLC पर अंतिम राय प्राप्त की गई, जिन्होंनें शिकायत कर्ता को लगी चोट को गम्भीर होना शब्दांकित किया गया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग धारा 325,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर  आगामी कार्यवाही  अम्ल में लाई जा रही है ।

4) दिनांक 18-05-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 269 चालान किये जाकर कुल 41,500/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving=08, Over speeding=31, W/O Driving License =08, Use Mobile while Driving =01, W/O Helmet=44, W/O Seat belt =18 तथा अन्य में 159 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम में 03 चालान किया जाकर 400/- रू0 जुर्माना किया गया ।

 पुलिस अधीक्षक,