Sun. May 19th, 2024

चमेरा II पावर स्टेशन द्वारा करिया मे स्थित केंद्रीय विद्यालय के आधुनिकीकरण हेतु प्रयास
किए जाते रहे हैं । इसी क्रम में, पावर स्टेशन परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओ के
आधुनिकीकरण के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 12 से कक्षा 07 तक की कक्षाओ को स्मार्ट क्लाससेस
में परिवर्तित कर दिया गया है जिसका लोकार्पण आज दिनांक 07.07.22 को श्री प्रवेश कुमार जैन,
महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा II व III पावर स्टेशन द्वारा किया गया ।
जैसा कि विदित है कि पूर्व में कोरोना काल के दौरान जब विद्यालयो द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा
रही थी तभी चमेरा II पावर स्टेशन प्रबंधन द्वारा कक्षाओ को स्मार्ट क्लाससेस मे परिवर्तित करने की
आवशयकता महसूस की गई तथा इससे संबन्धित प्रयास प्रारंभ कर दिये गए थे । यहाँ उल्लेखनीय है
कि विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लाससेस के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस की आवश्यकता को पूरा किया जा
सकता हैं तथा इसके द्वारा डिजिटल तकनीक के माध्यम से चित्रों और वीडियो द्वारा विद्यार्थियों को
बहुत कम समय में आसानी से बहुत कुछ सीखने का अवसर देता है व शिक्षकों के लिए भी पढाने का यह
एक कारगर व प्रभावी साधन है। अतः आने वाले कल को सुनहरा बनाने के लिए  स्मार्ट क्लास, शिक्षा
प्राप्ति के क्षेत्र में बहुत कारगर है। स्मार्ट क्लाससेस के इंटरएक्टिव होने के कारण बेहतर शिक्षा प्रदान की
जा सकती है तथा इसके डिजिटल टूल्स की मदद से छात्रों को विषय बेहतर तरीके से समझा पाना
संभव होगा ।
इसके अतिरिक्त , चमेरा II प्रबंधन द्वारा केंद्रीय विद्यालय में मैथ मैटिकल पार्क की भी स्थापना
की गई है तथा वर्तमान मे विद्यालय मे लैब्स की स्थापना हेतु नये भवन का निर्माण किया जा रहा है ।
केंद्रीय विद्यालय मे स्मार्ट क्लाससेस व मैथ मैटिकल पार्क के स्थापित हो जाने से पावर स्टेशन परिक्षेत्र
में निवास करने वाले निवासियों के बच्चो को बेहतर शिक्षा सुविधा प्राप्त होंगी व विद्यार्थियो को विश्व
प्रतिस्पर्धा में सफल होने में मील का पत्थर साबित होंगी ।इन सभी सुविधायों के लिए विद्यालय मे
पढ़ने वाले विद्यार्थियो व शिक्षको ने चमेरा II पावर स्टेशन प्रबंधन का आभार व्यक्त किया