Fri. Apr 26th, 2024

फोरलेन परियोजना से जुड़े निशानदेही के सभी लंबित मामले एक सप्ताह में निपटाएं – डीसी
मंडी, 4 मार्च – उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला में कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना से जुड़े निशानदेही के सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाने केे निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निशानदेही के शेष रहे सभी मामलों को एक साथ प्रस्तुत करने को कहा। संबंधित एसडीएम को इन्हें एक सप्ताह के अंदर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू अधिग्रहण अधिकारियों को भी निशानदेही के दौरान मौके पर रहने को कहा।
वे कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए गुरुवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी जी.एस.सांगा भी उपस्थित रहे।
बैठक में फोरलने के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों के निदान और इससे जुड़ी जन समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि फोरलेन के निर्माण कार्य को गति देने के लिए जिला प्रशासन एनएचएआई की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।