बल्ह घाटी में ओलावृष्टि से तबाह फसलों पर किसानों की तुरंत मदद करे सरकार – प्रेम कुमार हवाल
29 मई 2022 बहुजन समाज पार्टी की ओर से बल्ह घाटी के किसानों की पक्ष में आवाज़ उठाते हुए प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव व प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र (पूर्व बसपा प्रत्याशी बल्ह विधानसभा क्षेत्र) ने मण्डी जिले के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर बाद भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई तबाही पर प्रदेश सरकार और प्रशासन से किसानों की तुरंत मदद करने की अपील करते हुए कहा की बल्ह घाटी के कुछ किसानों से उनकी बात हुए है जिससे जानकारी मिली की तूफान और ओलावृष्टि से काफी बड़े भूभाग में टमाटर की फसल के साथ साथ सब्जियों की फसल को भी भारी नुक्सान हुआ है ।
इससे किसानों में मायूसी और चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं। वही दूसरी ओर दोबारा ओलावृष्टि हुई तो बचे पौधे भी खराब होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है
उन्होंने प्रशासन से नुकसान का जायजा लेने और किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना कि इस बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की लाखों रुपये की फसल पर संकट आ गया है।
बल्ह घाटी के साथ साथ अन्य घाटियों के किसानों और बागवानों की मदद के लिए सरकार तुरंत कदम उठाए । जिससे भारी बारिश और ओलावृष्टि से तबाह फसलों का उचित मुआवजा मिलने से किसानों के नुकसान की पीड़ा को कम किया जा सके