Tue. Jan 28th, 2025
31 जनवरी 2023 हिमाचल प्रदेश में लगातर बर्फबारी से दुर्गम क्षेत्रों के पदाधिकार्यो की मांग पर बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की 02 फरवरी को प्रदेश कार्यालय शिमला में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक को स्थगित करके 12 फरवरी 2023 को प्रदेश कार्यालय, रक्कड़ कॉलोनी ऊना, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश  में आयोजन किया जाएगा
इस बैठक की जानकारी में प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव ने बताया कि इस बैठक में रणधीर सिंह बेनीवाल प्रदेश प्रभारी हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ मुख्यातिथि के तौर पर भाग लेगे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर विपुल कुमार, प्रदेश प्रभारी, हिमाचल प्रदेश और नरेश जाटव, प्रदेश प्रभारी, हिमाचल प्रदेश भाग लेगे । नारायण आजाद, प्रदेश अध्यक्ष बैठक की अध्यक्षता  और विजय बाहड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह अध्यक्षता करेगे
इस बैठक में प्रदेश, लोकसभा और जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है
इस बैठक में संगठन में बदलाब, पार्टी मेंबरशिप, हिमाचल प्रदेश इलेक्शन 2022 के परिणाम की समीक्षा, पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर फीडबैक, निष्क्रिय पदाधिकारियों पर फीडबैक सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
इस बैठक में बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देशों पर युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता से पचास प्रतिशत पदों पर बतौर पदाधिकारी चयन पर भी ध्यान केंद्रित किया जायेगा