Tue. Jan 28th, 2025
बाहरा विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट, फार्मेसी और इंजनीयरंग के छात्रों के लिए 1+1 इंटरनेशनल ट्रांसफर प्रोग्राम के ऊपर एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया l सेमीनार में मुख्य वक्ता दिपक त्यागी जो की औरा एजुकेशनल कनसलटींग कम्पनी के डायरेक्टर हैं और सशांक पलाडुगु जो की चेरिश टेकनॉलाजी के हेड हैं जो की केलीफॉर्निया में स्थित हैl कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डाक्टर किरण अरोड़ा ने अतिथियों का हिमाचली शाल व टोपी पहन कर स्वागत किया गया l
इस सेमिनार का मुख्य उदेश्य बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों को इंटरनेशनल ट्रांसफर प्रोग्राम की जानकारी प्रदान करना, जिससे उन्हें अमेरिका और केनेडा जैसे देशों में एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ डिग्री प्राप्त करने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा की छात्र अपने एक वर्ष की पढ़ाई बाहरा विश्वविद्यालय से कर सकता है व दूसरे वर्ष की पढ़ाई करने के लिए व विदेश में अमेरिका या केनेडा जैसे देशों में जा सकता है उसको दोनों विश्वविद्यालयों से डिग्री प्रदान की जाएगीl  उन्होंने बताया की किस प्रकार की डिग्री लेने के लिए कौन सी पढ़ाई और उसके लिए क्या पात्रता मानदंड होने चाहिए और आवेदन प्रक्रिया क्या है उन्होंने इसमें भागीदार विश्वविद्यालयों और उनके कार्यक्रमों के बारे में भी बताया l
कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डाक्टर किरण अरोड़ा ने अतिथियों का बाहरा विश्वविद्यालय आने पर धन्यवाद किया और कहा की इस सेमिनार से निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा उन्होंने यह भी कहा की हमारा मानना है कि यह पहल अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक अवसरों के द्वार खोलकर हमारे छात्रों को बहुत लाभान्वित करेगी। जो निस्संदेह हमारे छात्रों के शैक्षणिक विकास और वैश्विक प्रदर्शन में योगदान देगा।