सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि सैन, ढंढाल, डवाहन, लुहाई तथा खलाणु में विद्युत कैश काउंटर बंद कर दिये गये हैं । उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि निर्धारित तिथियों को उनके लिए निर्धारित किए गए कैश काउंटर पर विद्युत बिल का भुगतान कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त ऑनलाईन माध्यम से भी विद्युत बिलों का भुगतान कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि सैन व ढंढाल के उपभोक्ता 23 मई को सलेतर में बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं, वहीं डवाहन व लुहाई के उपभोक्ता 27 मई को भरगांव व कोटली तथा खलाणु के उपभोक्ता 23 मई को सुराड़ी में कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता विद्युत बोर्ड की ऑनलाईन एप, गूगल पे, फोन पे तथा पेटीएम के माध्यम से भी बिल जमा करवाए जा सकते हैं।