Tue. Apr 30th, 2024

मंडी, 3 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश राज्य सहाकरी बैंक सौलीखड्ड द्वारा में विभिन्न योजनाओं व विभिन्न बैंकिंग सुविधाआंे बारे लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से चब्याणा गांव में एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए शाखा प्रबंधक उपमा हाण्डा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए बैंकिंग प्रणाली से जुड़े । उन्होंने बताया कि बैंकिंग सुविधा से जुड़ी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे बैंकिंग सुविधा बारे किसी भी प्रकार की जानकारी किसी भी नजदीकी शाखा या सौलीखड्ड स्थित शाखा के दूरभाष नम्बर 01905-237659 से भी प्राप्त कर सकते हैं।
उपमा हाण्डा ने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी एवं डिजिटल फ्राड के प्रति सुरक्षात्मक उपायों की समुचित जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पैंशन योजना, प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, ऋण ब्याज सहित अन्य योजनाओं बारे भी विस्तार से जानकारी दी।
प्रबन्धक कृष्ण कुमार ने बैंकिंग लोकपाल, के.वाई.सी., जनधन योजना, योजना, एटीएम कार्ड, हिम पैसा ऐप, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल समूह बारे जानकादी दी।