Thu. Mar 28th, 2024

ब्राह्मण समाज ने की टीकट की मांग

मंडी संसदीय क्षेत्र से उप चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से टीकट आवंटन को लेकर उठापटक हो रही हैं हर दल में कई टिकट के दावेदार अपने लिए टीकट की मांग कर रहे हैं और एसे में व्रहामण समाज ने भी सभी पार्टियों से टीकट की मांग की है ब्रहाम्ण सभा हिमाच प्रदेष तथा कुल्लू जिला व्रहाम्ण सभी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में देव मंदिरों की बहुलता के कारण यहां मंदिरों में की जाने वाली पूजा पद्ति ब्राहमणों के पास होने  के साथ-साथ यहां कुल पुरोेहित परम्परा से यह सारा क्षेत्र जुड़ा हुआ है। यहां का समुदाय ब्राहमणों द्वारा किये जाने वाले कर्मकांड की वैज्ञानिकता व आस्था से अटुट जुडाव है। ऋग्वेद के अनुसार भी ब्राहमण को शरीर के सिर के भाग से परिभाषित कहा गया है। शरीर के सिर के भाग को स्वस्थ रहने के लिए शरीर के हर अंग का स्वस्थ्य  होना जरूरी है। ब्राहमण समुदाय की अपनी कई समस्यायें है। जिन्हें वैधानिक स्तर पर उठाने के लिए ब्राहमण वर्ग से प्रतिनिधित्व करने की जरूरत है। ब्राहमण बहुलता के साथ साथ इनके यजमान सभी स्वर्ण भी जुडे हैं, यानि के इस हिसाब से ब्राहमण प्रत्याशी घोषित होने से एक अच्छा खास बोट बैंक भी है। इस पर कुल्लू जिला ब्राहमण जनकल्याण सभा, कुल्लू व हिमाचल प्रदेश ब्राहमण सभा ने लोकतांत्रिक प्रणाली से ब्राहमण समुदाय से प्रत्याशी घोषित करने के लिए राजनैतिक पार्टी  से  समय समय पर आग्रह भी करती रही है। अब जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र का मध्याविधि चुनाव की घोषणा हुई है। इस पर ब्राहमण सभा ने यह निर्णय लिया है कि जो पार्टी ब्राहमण प्रतिनिधि को टिकट देकर चुनाव में उतरती है उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभा कोई कसर नही छोडेगी। टीकट की मांग को लेकर दर्जनों ब्रहाम्णों तथा कई व्राहम्ण के संगठनों ने एक सामूहिक चर्चा की, इस चर्चा में हिमाचल प्रदेश ब्राहमण सभा के अध्यक्ष गुण प्रकाश, प्रदेश महासचिव सेस राम अवस्थी, प्रदेश उपाघ्यक्ष  राम कृष्ण  शर्मा  , कुल्लू जिला ब्राहमण जनकल्याण सभा कुल्लू के अध्यक्ष देव राज शर्मा, जिला महासचिव लीला गोपाल  शर्मा  , लोक संपर्क अधिकारी डाॅ. भुपिंद्र गौतम एवं  हिमाचल प्रदेश ब्राहमण सभा कोर कमेटी के अध्यक्ष मन मोहन गौतम, कुल्लू जिला ब्राहमण जन कल्याण सभा, कुल्लू के पुर्व अध्यक्ष पं. खेम राज शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित गोपीचंद शर्मा, निर्देशक धनी राम शर्मा, निर्देशक दौलत राम आचायर्, निर्देशक सुजाता शर्मा, सोमा शर्मा, पं. लुद्र मणी इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।