Tue. Apr 16th, 2024

मंडी, 5 अगस्त । मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर मंडी जिले के अपने प्रवास के दौरान 7 अगस्त को थाची में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 अगस्त को सायं साढ़े 5 बजे नगवाईं पहुंचेंगे और वहां एनएचपीसी विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को मुख्यमंत्री पूर्वाहन् 11.45 बजे थाची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन, लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियार के भवन तथा ग्राम पंचायत थाची, पंजाई, मणी तथा सोमगार्ड के विभिन्न गांव के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना डडवास का उद्घाटन करेंगे ।मुख्यमंत्री उप-स्वास्थ्य केंद्र मुराह तथा देवधार, बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत सिंचाई आधारभूत संरचना क्लस्टर देवधार, सराज,थाटा,माणी, थलीचा, बेखली, बसुंघी, सारली दोभा तथा राजकीय रेशम कीट पालन केंद्र मुराह का शिलान्यास करेंगे ।
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर इस अवसर पर थाची में जनसभा को भी संबोधित करेंगे । वे थाची से अपराहन् 3.30 बजे जोगिंदरनगर के लिए रवाना होंगे। 7 अगस्त को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जोगिंदरनगर में होगा ।