Sun. Nov 24th, 2024

03 सितम्बर, 2021
महिला एवं बाल विकास विभाग किन्नौर द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सम्पूर्ण जिला में मातृ वंदना सप्ताह व पोषण माह मनाया जा रहा है जिसके तहत आज जिले की महिलाओं को पौष्टिक आहार व पोषण के बारे जागरूक किया गया। यह जानकारी आज यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी देव भक्त नेगी ने दी।
उन्होंने बताया कि कल्पा उपमण्डल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोठी के चूंगलिंग गांव के आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण करने में सहयोग दिया गया।
इस दौरान महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया तथा कोविड-19 से बचाव व सरकार द्वारा जारी मानक नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने के बारे जागरूक किया गया।
इस दौरान जिला कार्यक्रम सहायक (पीएमएमवीवाई), महिला शक्ति केंद्र के कर्मचारी व पोषण जिला परियोजना सहायक उपस्थित थे