Wed. Apr 9th, 2025 12:27:01 PM

अधीन धारा 323,354,342, 504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बदंना देवी निवासी सस्ती डाकघर उरला तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-05-2022 को  शिकायतकर्ता अपने रिस्देदारों के घर पर एक समारोह में गई  थी तो वहां पर बलवतं सिह निवासी डलाह  पधर जिला मण्डी ने उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 82/22 दिनांक 09-05-2022 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सिद्धार्थ सिहं निवासी गांव व डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान  पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.05.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने  उसकी मोटर साईकल न. HP 34D 2749 को चोरी कर लिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

ReplyReply allForward