अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को जिला प्रशासन के सौजन्य से “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ योजना” के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं के लिए मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन सुबह 6:30 बजे मिलिनियम गेट चम्बा से हरदासपुरा तथा टीबी वार्ड से होते हुए जनजातीय भवन बालू तक आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि मैराथन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान 8 हजार जबकि तृतीय करने वालो को 5 हजार रुपये की राशि सहित ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे ।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चौथे से दसवें स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 1000 रुपये की राशि व सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे । इच्छुक लड़कियां एवम महिलाएं मैराथन में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण पुलिस विभाग में करवाएं। पंजीकरण के संबंध की जानकारी के लिए दूरभाष नंबरों 88948-14036, 70188-49606, 88948-14036, 01899-222242 94184-31233 पर संपर्क किया जा सकता है।