कुल्लू 02 दिसम्बर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनी सचिवालय के नजदीक निर्वाचन विभाग के भवन निर्माण कार्य के चलते 11 केवी सरवरी तथा 11 केवी अखाड़ा फीडर की तारों को शिफ्ट करने तथा हटाने हेतु 5 दिसम्बर, 2021 (रविवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक समस्त सरवरी, सुल्तानपुर, लोरन, खोरीरोपा, फील्ड होस्टल, शीतला माता मंदिर, न्यायिक परिसर, बीएसएनएल परिसर, टैक्सी स्टैंड एरिया, बेहड़ा सुल्तानपुर, शीशामाटी, शीशामाटी पानी की टंकी, चामुंडा नगर, गूगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल एरिया, देवधार, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, हनुमानी बाग, बस स्टैंड, जिला परिषद भवन, ब्यासा मोड़, सीवरेज भूतनाथ , कब्रिस्तान , हाउसिंग बोर्ड सरवरी, अखाड़ा बाजार, अप्पर सुल्तानपुर, मठ और दुर्गापुर आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।